Monday, November 21, 2022
पुलिस ने 25,000 का इनामी दबोचा, महिला की हत्या में चल रहा था फरार।
वाई आई एस न्यूज। YIS NEWS । UP । BILARI । UP ।
पुलिस ने 25,000 का इनामी दबोचा, महिला की हत्या में चल रहा था फरार।
मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25,000 ₹ के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अदालत से उसका गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी रवि को सुबह तेवर खास गांव वाले मार्ग पर ढाबे के निकट गिरफ्तार कर लिया गया है।
न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती (एनबीडब्ल्यू) वारंट भी जारी किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मुरादाबाद ने अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीन जून को तेवर खास गांव में खेत से अज्ञात महिला का शव मिला था। मौके पर महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
जिसके चलते अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया कि इस मामले में जांच के दौरान चार लोगों के नाम सामने आए थे।
जिनमें मुनेश पुत्र कृपाल सिंह, निवासी ऊंचा गांव उर्फ रुस्तमपुर बरमार थाना कटघर, दयाराम उर्फ दहिया निवासी तेवर खास और मोतीराम पुत्र चेतराम निवासी सिरसी सराय थाना हजरत नगर गढ़ी के अलावा रवि पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रसूलपुर नगली, थाना मूंढापांडे का नाम प्रकाश में आया था।
पुलिस तीनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि रवि घटना के बाद से फरार था।
पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। बताया कि रविवार की सुबह तेवर खास गांव को जाने वाली मुख्य सड़क के निकट बने ढाबे के पास से आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अमित कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम नरेश यादव व एसओजी शामिल रही।
तेवर खास गांव में ईंख के खेत में जिस महिला का शव मिला था वह कोलकाता की रहने वाली थी। वह अपनी मां के साथ धामपुर में रहती थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक महिला अपनी मां के साथ मुरादाबाद में आकर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त हो गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात रवि से हुई।
इसके बाद मुनेश, मोतीराम और दयाराम से भी उसका संपर्क हुआ। रवि महिलाओं की खरीद-फरोख्त करता था और उन्हें जरूरतमंदों को बेच दिया करता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment