Sunday, November 20, 2022

मुरादाबाद में श्री गढ़वाल सभा के सम्मेलन का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज । मुरादाबाद । मुरादाबाद में श्री गढ़वाल सभा के सम्मेलन का हुआ आयोजन।
रविवार को काशीराम स्थित सेंट धारा एकेडमी स्कूल में श्री गढ़वाल सभा सम्मेलन के आयोजन में अध्यक्ष संदीप बडोला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र जुयाल एवं विजय पाल सिंह ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को कायम रखने और युवाओं को संगठन के माध्यम से उत्तराखंड संस्कृति से एकता रखने पर विचार मंथन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में गढ़वाली लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर नगर विधायक रितेश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गढ़वाल सभा के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
द्वितीय सत्र में श्री गढ़वाल सभा के चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी हुकुम सिंह राणा एवं शिव प्रसाद द्वारा संपन्न कराई। चुनाव के अध्यक्ष पद पर संदीप बडोला निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं महामंत्री पद पर शैलेंद्र जुयाल को 114 मत मिले। विनोद भंडारी को 5 मत मिले, शैलेंद्र जुयाल महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए।
संरक्षक पद पर जेपी नमोला, विजयपाल सिंह भंडारी, जयानंद, धन सिंह, डॉ कोमल जुयाल मनोनीत। कार्यवाहक अध्यक्ष दौलत राम शर्मा। उप महामंत्री शिवराज सिंह रावत। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद चमोली। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप, सुदर्शन, सोना सिंह रावत, एचएस टाना, संयुक्त मंत्री पद पर गदमन सिंह नेगी। संगठन मंत्री अनिल नवानी। कोषाध्यक्ष सुरेश बन। प्रचार मंत्री अनूप, राकेश मंगई, उमानंद आदि मनोनीत किए गए। रिपोर्ट: सुनील दिवाकर

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...