Wednesday, May 28, 2025

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी 

रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र देकर शिकायत की है।

कि ग्राम दबका मैं 0,7620 हैक्टेयर भूमि पर व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शादी हॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


अवर अभियंता जिला पंचायत द्वारा गाम दबका मैं बरात घर का  निरीक्षण दो बार किया गया था उसे समय से लेकर अब तक नियमित रूप से स्थल पर बारात घर का अवैध निर्माण किया जा रहा है।

जिसका अभी तक भवन स्वामी द्वारा नक्शा जिला पंचायत से स्वीकृत नहीं कराया गया है जिसके संबंध मैं भवन स्वामी से अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर भवन का मानचित्र स्वीकृत करने के लिए मौखिक रूप से कहा था और निर्माण को बंद कराया था, निरीक्षण टीम को भी इस व्यक्ति पर कोई असर नहीं हुआ है शिकायतकर्ता ने रामपुर जिला अधिकारी से पत्र द्वारा मांग की है
कि नक्शा पास कराए और अवैध निर्माण पर करवाई की जाए।

Sunday, May 11, 2025

बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद।

बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर।

आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविवार को मुफ्त चिकित्सीय सलाह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 105 मरीजों को मुफ्त में सलाह दी गई तथा अल्ट्रासाउंड और खून की जांच आधे दाम पर कराई गई। 

यह सुविधा अस्पताल में महीने में एक बार मरीजों को दी जाती है, जिसका उद्देश्य इलाज के साथ साथ जनता को स्वास्थ के प्रति जागरूक भी करना है।

बहुत से गरीब मरीजों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उन्हें भी इसके बारे में सलाह दी गई।

आयुष्मान मुफ्त कैम्प में भारतीय सेना एवं उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत लोगों के लिए विशेष रूप से सात दिन की मुफ्त सेवाएं दी जा रही हैं साथ ही आज भारतीय सेना बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिस से संबंधी अच्छी संख्या में मरीजों का आवा गमन रहा। 

योजना को सफल बनाने के लिए डॉ. जितेन्द्र कुमार सरोज (MBBS, MS), डॉ. दीपक चौधरी (MBBS), डॉ. भावना गोयल (BAMS), डॉ.  मकसूर आलम (BAMS) ने अपनी सेवाएं दी साथ ही डायरेक्टर मुन्ने इदरीश, मैनेजर अनुज यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर अय्यूब सैफी, देवेंद्र सेनी आदि उपस्थित रहे तथा स्थानीय लोगों का सहयोग रहा।

Sunday, May 4, 2025

यूपी बोर्ड की जिला मुरादाबाद टॉपर ऋतु गर्ग और इरम फातिमा को बिलारी विधायक ने किया सम्मानित।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद।

यूपी बोर्ड की जिला मुरादाबाद टॉपर ऋतु गर्ग और इरम फातिमा को बिलारी विधायक ने किया सम्मानित। 


बिलारी। सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की विद्यार्थी  ऋतु गर्ग को जिला टॉपर की सूची में प्रथम स्थान पाने, प्रदेश टॉपर  की सूची में तृतीय स्थान पाने पर , दूसरी विद्यार्थी  इरम फातिमा को जिला टॉपर की सूची में द्वितीय स्थान पाने, प्रदेश टॉपर की सूची में दसवां स्थान पाकर बिलारी विधानसभा का गौरव बढ़ाने पर दोनों विद्यार्थियों  के घर पहुंचकर शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने छात्रा ऋतु गर्ग और इरम फातिमा और उनके परिजनों को  मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। 


विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने शेर के माध्यम से अपनी बात रखी- बेटियां होती है पुरनूर चरागों की तरह, रोशन कर देती है जिस घर में चली जाती है। कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा में जिस तरह अच्छे अंक पाकर बेटियों ने बाजी मारी है, वह काबिले तारीफ है। कहा कि आप आगे पढ़लिखकर आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बने। कहा कि मेरे वालिद ए मोहतरम बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी इरफान क्षेत्र की तमाम बेटियों के मुस्तकबिल के लिये हमेशा सोच रखते थे। 


इस अवसर पर हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, इंतखाब पाशा, यामीन डीलर, सद्दाम प्रधान, सभासद हप्पू राजा, सभासद जरीफ अंसारी , सभासद इस्लाम मसूदी, मोहम्मद शमी, शाहिद अंसारी,जाकिर मालिक, डॉक्टर तालिब, जकीउद्दीन , इरशाद हुसैन, वशी अंसारी, एजाज रजा, कसीम आजाद , देवेंद्र पाल  विद्यालय के प्रधानाचार्य शीतल प्रताप सिंह, सचिन गर्ग, किरण गर्ग, उमा गर्ग, कामना गर्ग, मणिकार्णिका गर्ग आदि मौजूद रहे। उधर छात्रा इरम फातिमा के पिता जीआरपी थाना चंदौसी अनुभाग मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात मोहम्मद मारूफ द्वारा मेरठ में आयोजित कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता में 80 किलो की बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीत कर बिलारी का नाम रोशन करने पर सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने मोहम्मद मारूफ को बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान द्वारा मुन्तख़ब कंजुल ईमान फ़ी तर्जुमतिल कुरआन पुस्तक भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...