वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड में ब्याज माफियाओं के खिलाफ सिंघम बने सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा की ताबड़तोड़ कार्यवाही।
उत्तराखंड में ब्याज माफियाओं का आतंक इस कदर है कि अधिकतर लोग इनके चुंगल में फंस जाते है और आत्महत्या जैसे मामले में देखे गए है, बीते वर्ष में जहां इन ब्याज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है तो वही अभी बहुत ब्याज माफियाओं का कारोबार फल फूल रहा है।
बीते वर्ष में उत्तराखंड के हरिद्वार तथा ऋषिकेश में कई ऐसे मामले देखने मिले थे जिस पर शिकायतकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार तथा देहरादून से कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस ने जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसपर हरिद्वार में हरिपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने ब्याज माफियाओं की जांच कर व्यापक कार्यवाही शुरू कर दी थी, जिसके बाद कई शिकायतकर्ताओं के मामले निबटाए और ब्याज माफियाओं पर नकेल कसी।
जिस कारण कई समाजसेवी संस्थाओं और लोगों ने इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह से मिलकर आभार जताया।
रिपोर्ट: दिनेश चौहान, हरिद्वार