Monday, March 31, 2025

उत्तराखंड में ब्याज माफियाओं के खिलाफ सिंघम बने सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड में ब्याज माफियाओं के खिलाफ सिंघम बने सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा की ताबड़तोड़ कार्यवाही।


उत्तराखंड में ब्याज माफियाओं का आतंक इस कदर है कि अधिकतर लोग इनके चुंगल में फंस जाते है और आत्महत्या जैसे मामले में देखे गए है, बीते वर्ष में जहां इन ब्याज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है तो वही अभी बहुत ब्याज माफियाओं का कारोबार फल फूल रहा है।

बीते वर्ष में उत्तराखंड के हरिद्वार तथा ऋषिकेश में कई ऐसे मामले देखने मिले थे जिस पर शिकायतकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार तथा देहरादून से कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।

जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस ने जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसपर हरिद्वार में हरिपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने ब्याज माफियाओं की जांच कर व्यापक कार्यवाही शुरू कर दी थी, जिसके बाद कई शिकायतकर्ताओं के मामले निबटाए और ब्याज माफियाओं पर नकेल कसी।

जिस कारण कई समाजसेवी संस्थाओं और लोगों ने इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह से मिलकर आभार जताया।


रिपोर्ट: दिनेश चौहान, हरिद्वार



Sunday, March 23, 2025

रविता चौधरी ने AIBE परीक्षा की उत्तीर्ण, जाट समाज ने जताई खुशी।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद: बिलारी क्षेत्र के टांडा अमरपुर गांव के निवासी ओमवीर सिंह की बेटी रविता चौधरी एडवोकेट ने AIBE की परीक्षा पास की है। 

अपनी उच्च शिक्षा श्याम सुंदर दास मैमोरियल कॉलेज से प्राप्त की है। रविता चौधरी के दो भाई हैं। एक भाई हरिओम चौधरी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से मण्डल अध्यक्ष है। रविता चौधरी की माँ  राजेश कुमारी ग्रहिणी है। AIBE की परीक्षा पास करने पर परिवार व गाँवों के लोगों तथा क्षेत्र में जाट समाज द्वारा खुशी जताई गई ।

Monday, March 17, 2025

जन कल्याण योग ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर का समापन।

वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार।



जन कल्याण योग ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर का समापन भूपतवाला हरिद्वार में सहर्ष हुआ। जिसमें लगभग 70 से ज्यादा लाभार्थियों ने मिट्टी, जल, शोधन आदि प्राकृतिक चिकित्साओं द्वारा अपनी जटिल बीमारियों का इलाज करा कर लाभ प्राप्त किया जिसमें डॉ वेद, ज्ञान प्रकाश, डॉ विशाल महेंद्रू, स्वामी दिव्यानंद, मनोज योगी एवं मनीषा आदि उपस्थित रहे। 


मरीजों में लाभ लेने वालों ने चिकित्सा उपरांत प्राप्त लाभों का गुणगान किया एवं बेहद खुशी प्रकट कर विचार साझा किए। स्वामी जी ने अपने 15 साल के अनुभव को साझा किया एवं उनकी योग्य टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आशीर्वाद एवं सम्मान देकर विदा किया। 



लाभार्थियों में दिल्ली से आने वाली अनीता ने बताया कि वह काफी समय से सर्वाइकल के दर्द से परेशान थी और उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लेकर दर्द में काफी आराम मिला। वही पुणे से आए हुए राजेश ने बताया कि वह अपने घुटने के दर्द से 3 साल से परेशान थे जिसमें उन्हें लाभ मिला। 


वहीं पंजाब से आए हुए चरणजीत सिंह ने बताया कि उनके कंधे में दर्द में उन्हें बेहद आराम मिला एवं मिट्टी पट्टी से पेट में होने वाले दर्द में भी बहुत आराम मिला।

Tuesday, March 11, 2025

बिलारी प्रेस क्लब ने सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

 

बिलारी प्रेस क्लब ने सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। 

मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से एक करोड़ रुपए की मदद करे सरकार।

बिलारी। बिलारी प्रेस क्लब बिलारी के अध्यक्ष अफाक हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सोंपा गया। जिसमें सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसको लेकर हत्यारों को सख्त सजा और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है।

 मंगलवार को एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसको लेकर पत्रकारिता जगत में रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए की मदद दी जाए। 

पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए, पत्रकारों व उसके परिवार को सुरक्षा बीमा सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इसके अलावा पत्रकारों को ऑल इंडिया टोल फ्री की सुविधा दी जाए। 

इस दौरान मुख्य रूप से आफाक हुसैन, अवधेश शर्मा, वारिस पाशा, सरफराज सैफी, अशोक शर्मा, मोहम्मद आसिफ कमल, मुशाहिद हुसैन, सुरजन सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, मोबीन अहमद, हिलाल अकबर, राजकुमार कश्यप, तिलकराज चांदना, सनी सिंह, विशाल कुमार, विजय कुमार यादव आदि सहित अनेक पत्रकारगण मौजूद रहे।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...