Tuesday, October 1, 2024

एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दिल के लिए चलो वॉकथन का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी। 

 

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर वॉकथन का हुआ आयोजन।


मुरादाबाद में सोमवार को एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दिल के लिए चलो वॉकथन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन यंग एंटरप्रेन्योर समिति के अध्यक्ष जेपी सिंह YES के राष्ट्रीय सचिव सनत कोठीवाल तथा मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के नोडल अधिकारी नजमुल इस्लाम द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के हृदय विशेषज्ञ डॉ. गीतेश मानिक तथा डॉ. वसीम ने अपने दिल के रख रखाव के लिए लोगों को जागरूक किया। इस वॉकथन में लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह वॉकथन एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल से शुरू होकर किला चौराहा होते हुए सेल टैक्स ऑफिस मोड़ से होते हुए रामगंगा विहार रोड द्वारा वापस एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल पर संपन्न हुई। वॉकथन के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को अस्पताल के द्वारा निशुल्क टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, तथा सभी प्रतिभागियों को जलपान देकर ‘ दिल के लिए चलो ’ वॉकथन में प्रतिभा करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. हरजीत सिंह, अस्पताल के सेंटर हेड शोएब मलिक, ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक अनुराग मिश्रा, अनिल पाल तथा सरोज झा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...