वाई आई एस न्यूज़।
ब्रेकिंग न्यूज़ मुरादाबाद।
अवैध निर्माण को सह दे रहे प्राधिकरण के कर्मचारी।
जिन पर रोकने की जिम्मेदारी है वही चंद रूपये लेकर अबैध निर्माण कार्यो को करने की दे रहे हैं अनुमति।
खुशहालपुर में ब्रेड फैक्ट्री के सामने बिना नक्श पास के ही वन रहे कंपलेक्स मार्केट।
मुरादाबाद। भ्रष्टाचार मुक्त भारत और सुशासन का नारा लेकर केंद्र व प्रदेश में आई भाजपा की सरकार मे शासन द्वारा प्राधिकरण को शहरी क्षेत्र व शहर की सीमा से लगे क्षेत्रों मे आवास बनाने से पहले उक्त भवन का नक्शा प्राधिकरण से पास कराया जाना अनिवार्य कर दिया था।जिसमें कई तरह के शुल्क जुड़े होते हैं। मुरादाबाद शहर के खुशहालपुर क्षेत्र मे ब्रेड फैक्ट्री के सामने बिना नक्शे के ही बना डाला 300 वर्ग
मीटर मे कंपलेक्स प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते जमकर अवैध निर्माण हो रहे हैं। बिना नक्शा पास के ही बना डाला कंपलेक्स सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे प्राधिकरण अधिकारी ऐसा कहना बेईमानी होगा की प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों का इसमें कोई हाथ नही या इनकी कोई हिस्सेदारी नहीं, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा। लेकिन प्राधिकरण मे मौजूद कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते दर्जनों से ज्यादा अवैध कालोनियां बसाई जा चुकी हैं प्राधिकरण द्वारा कुछ चंद रुपयों लेकर ऐसे मकानो को बनाने की परमिशन दे दी जाती हैं जो मानकों से कोशो दूर है।
मंडल आयुक्त द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा ली जाए तो कौन-कौन इसमें शामिल है या रहे सबका कच्चा चिट्ठा खुलकर सामने होगा।
टीम: YIS NEWS CHANNEL MORADABAD
No comments:
Post a Comment