मुरादाबाद: किशोरी जागरूकता कार्यक्रम श्रृंखला का पुलिस लाइन सभागार में हुआ समापन।
मुरादाबाद में शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट द्वारा किशोरी जागरूकता कार्यक्रम श्रृंखला,जो कि विगत दो माह से मुरादाबाद व कुंदरकी ब्लॉक के सार्ड परियोजना क्षेत्रों में चल रही थी, इसी के तत्वाधान में आज दिनांक 3 फरवरी को, पुलिस लाइन सभागार में समापन, धन्यवाद समारोह के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार की गरिमामयी अध्य्क्षता में जिन विभागों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में किशोरियों को विभिन्न उपयोगी जानकारी प्रदान की थी।
सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। एसपी यातायात द्वारा सार्ड संस्था की ओर से विभागों को शील्ड, प्रशंसा पत्र व उपहार प्रदान किए गए।
साइबर क्राइम सेल, एंटी रोमियो, एएचटीयूअर्श स्वास्थ्य विभाग , सिविल डिफेन्स, डाक विभाग के प्रतिनिधियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष कुमार गंगवार, एसपी यातायात, अरुण मोहन शंखधर एपीओ डाक विभाग, इंस्पेक्टर लखपत सिंह प्रभारी एएचटीयू, ज्योति चौधरी एंटी रोमियो, मनोज परमार साइबर क्राइम सेल, बबिता यादव साइबर थाना, शरीफ अहमद, रवि श्रीवास्तव सिविल डिफेंस, तारिक अंसारी अर्श विभाग से अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। सार्ड संस्था से लोतिका जेकब समन्वयक पार्टेज, समन्वयक वर्ल्डरीडर श्रद्धा शर्मा, गुंनाज़, अज़हरुद्दीन, ऐनुल नाज़, आबाद अहमद, अलमीजा, गीता सिंह, आँचल शर्मा, रुखसार, हुज़ेफा आदि की उपस्थिति रही।


No comments:
Post a Comment