बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
हुनर के विजेता बने अनस, काजल दूसरे व अनम तीसरे स्थान पर रहीं।
गायन प्रतियोगिता में बॉलीवुड गायक फ़रहान ने बांधा समां।
सामाजिक, राजनीतिक हस्तियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।
बिलारी। नगर में राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता हुनर का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता संगठन एनजीओ द्वारा ग्रीनवुड फार्म हाउस पर किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्यों से ऑडिशन देकर आये बारह प्रतिभागियों ने बीती रात हुए हुनर के ग्राण्ड फिनाले में प्रतिभाग किया।
सेजल,मनीष,अनिल ठाकुर, साकिब,प्रज्ञा,शानू,शादाब,फैजी, उत्कर्ष,अनस,शानवारसी,अनम और काजल त्यागी ने प्रथम राउंड में अपने गायन का शानदार हुनर दिखाया। जिनमें से 6 प्रतिभागी बाहर हो गए और टॉप सिक्स में दूसरा राउंड हुआ जिसमें रुद्रपुर के अनस ने हुनर की ट्रॉफी पर कब्जा किया वही चंदौसी की काजल त्यागी दूसरे स्थान पर रही व मुरादाबाद की अनम तीसरे स्थान पर।
चंदौसी से आई धनवंतरी फार्मास्यूटिकल के प्रोडक्शन हेड डॉ प्रथा मिश्रा व मैनेजिंग डायरेक्टर डीआर पारितोष मिश्रा ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत। मुंबई से आए बॉलीवुड सिंगर फरहान साबरी इस शो के जज रहे जिनके सहयोग में लोकपाल शर्मा व शकील साबरी ने भी अपनी भूमिका अदा की।
कार्यक्रम डांस प्लस के फेम स्टार डान्सर अराफात सेलिब्रिटी के तौर पर मौजूद रहे। इस शो में सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने अचीवमेंट अवार्ड के तौर पर साहू सुनील सहाय,आसिफ शादाब बंटी, देवेश शर्मा, शुभम राठी, डॉ परितोष मिश्रा, मोहम्मद आरिफ सारस, निहाल सिंह लाठर, दिनेश बल भटनागर को चेयरमैन रघुराज सिंह यादव द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं सागर गुप्ता व तसव्वर हुसैन को स्पॉन्सर अवार्ड दिया गया इसी कड़ी में संगठन ने कर्म योद्धा के तौर पर विद्युत विभाग के लाइनमैन वी सफाई कर्मियों में शाहिद मलिक राजकुमार शहंशाह सुमित विद्याराम शंभू धर्मपाल जीतू सरिता अर्जुन को पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि उर्वा ,सभासद देवेश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
ऑनर के इस शो का संचालन अध्यक्ष नोमान जमाल ने किया वहीं सहयोग मुन्ना स्टार,सिमरान शेख़,शशि देओल,शान सैफी,हसन,बबलू मसूदी,रिहान,प्रशान्त चौधरी, नईम अशरफी,नईम बंजारा अजय सक्सेना इत्यादि ने किया
No comments:
Post a Comment