Thursday, December 14, 2023

कुंदरकी में लगा पशु आरोग्य मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण।

वाई आई एस न्यूज़। कुंदरकी। बिलारी । मुरादाबाद। यूपी । कुंदरकी में लगा पशु आरोग्य मेला, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण।
बिलारी तहसील के कुंदरकी ब्लॉक में ग्राम मिलक वाहपुर में दीनदयाल उपाध्ययाप पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गौमाता का पूजन बीडीओ कुन्दरकी भवानी प्रभाद शुक्ल ने किया तथा मेले का उद्घाट्‌न कुन्दरकी ब्लॉक प्रमुख गुलाम जिलानी ने किया।
मेले में पशु चिकित्साधिकारी कुन्दरकी डॉक्टर आलोक सिंह एवम् पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार माथुर, सालिम, अहसान, नितिन तोमर, कमल व राहुल आदि ने पशुओं की चिकित्सा, बांझपन चिकित्सा, एवम्, बछडो का बंधियाकरण किया गया, मेले में 220 पशुओं का उपचार किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त की तथा लाभ प्राप्त किया। आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से गौवंश संवर्धन के लिए सरकार के उत्कृष्ट प्रयास चल रहे है इसी के अंतर्गत गौशालाएं, हर ब्लॉक, पंचायत स्तर पर पशु आरोग्य मेले का आयोजन किए जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...