Wednesday, February 1, 2023
कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान 2023 के निमित जिला कुष्ठ निवारण कार्यशाला का आयोजन एस एस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार द्वारा छात्रों को बताया गया कि महात्मा गांधी वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कुष्ठ रोग छुआछूत का रोग है, इस भेदभाव को समाप्त करने के लिए एतिहासिक कार्य किया, उन्होंने कुष्ठ रोगियों की सेवा करके यह सिद्ध कर दिया कि यह छुआछूत का रोग नहीं है । उन्होंने समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता पैदा करके इसके उन्मूलन में सहयोग का आवाहन सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों से किया।
एस एस इंटर कॉलेज मुरादाबाद के मुख्य अनुशासक जोगेंद्र पाल सिंह ने समस्त छात्र शक्ति व शिक्षक शिक्षिकाओँ से आवाहन किया कि कुष्ठ रोगियों के प्रति संवेदनशीलता व सहानुभूति रखते हुए उनके इलाज के लिए प्रेरित करें। कुष्ठ रोग के समाज से समूल उन्मूलन करने में जनजागरण कर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।
इस अवसर जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर भास्कर अग्रवाल ने बताया कि कुष्ठ रोग जीवाणु द्वारा फैलने वाला रोग है अगर किसी व्यक्ति के शरीर पर एक या एक से अधिक सुन्न दाग धब्बे दिखाई दें जो त्वचा के रंग से हल्का गाड़ी रंग के हो सिर में खुजली ना आती हो जिम में पसीना ना आता हो बाल वा रोम कूप समाप्त हो गए हो तो ऐसे व्यक्ति को कुष्ठ रोग के लिए जांच करानी आवश्यक हैं जो मुरादाबाद जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है कुष्ठ रोग के रोगियों की संख्या को कम करने के लिए कुष्ठ विभाग लगातार कार्य कर रहा है वर्ष 2016 में जहां 400 रोगी प्रतिवर्ष उसका इलाज लेते थे वहीं अब यह संख्या घटकर 250 रोगी के आसपास हो गई है अगर सही समय पर कुष्ठ रोग का इलाज रोगी को मिल जाता है तो उसमें विकलांगता उत्पन्न नहीं होती विकलांगता उत्पन्न हो जाने की स्थिति पर सरकार द्वारा निशुल्क रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी भी ऐसे मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है । इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रवि कुमार, अंग्रेज़ी प्रवक्ता एवम मुख्य अनुशासक जोगेंद्र पाल सिंह,विज्ञान शिक्षक मुकेश कुमार सिंह आदि अध्यापकों ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment