Wednesday, February 1, 2023

बजट से किसानों को निराशा ही हाथ लगी: अजीत सिंह एडवोकेट, राष्ट्रीय लोकदल

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी।
मुरादाबाद में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट ने बजट के अंतर्गत बताया कि किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के लिए बजट में कोई आशा की किरण नज़र नही दिखी और ना ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए इसमें कहीं कोई उपाय किये गए हैं। किसानों की फसलों के लिए MSP पर बजट में कोई संकेत और न ही फसलों की लागत कम करने के उपाय बजट में किये गए हैं। वित्त मंत्री को बताना चाहिए था कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के आश्वासन पर सरकार आज कहां खड़ी है ? देश का किसान सरकार की तरफ देख कर पूछ रहा है कि उसकी गन्ने की फसल का लाभकारी मूल्य कब तक तय होगा ? रिपोर्ट: सुनील दिवाकर, मुरादाबाद ब्यूरो चीफ, वाई आई एस न्यूज़।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...