Sunday, January 8, 2023

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी।
बिलारी क्षेत्र के ग्राम नीमरी में माह की प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांव में महा की प्रभात फेरी निकाली और सनातन धर्म का प्रतीक एवं प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हुए गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पर पूजा अर्चना करते हुए एवं जयकारे के साथ गांव में भजन कीर्तन करते हुए मंदिर प्रांगण में आकर एकत्र हुए और माता की आरती के बाद सभी भक्तों को तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम पूरे मास चलेगा कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री जयदेव मौर्य, परवान सिंह मौर्य, हरज्ञान मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, सुमेर सिंह मौर्य, हर किशोर मौर्य, महेंद्र मौर्य, अंश रतन मौर्य, महिपाल मौर्य, विजयपाल मौर्य, भागीरथ मौर्य आदि कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...