Sunday, January 8, 2023

बृहद गौ संरक्षण केंद्र हाजीपुर गौशाला का शुभारंभ ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बृहद गौ संरक्षण केंद्र हाजीपुर गौशाला का शुभारंभ ।
बिलारी तहसील के सीमांत गांव हाजीपुर में गौमाता का विधिवत पूजन करके शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला, पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल, उप पशु चिकित्सा अधिकारी बिलारी डॉ मनमोहन पांडे, राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव संगठन एवं गौशाला संचालक पंडित विनोद कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष एवं संयोजक पंडित हरीश चंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान हाजीपुर बृजेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान देवरी कुबेर सिंह यादव, ग्राम प्रधान विचोला बबलू प्रधान, पूर्व प्रधान डालचंद यादव, ग्राम प्रधान खानपुर भूरे सिंह यादव, पूर्व राशन डीलर अमरपाल सिंह, महेश पाल यादव, रोहताश यादव, मनोज कुमार यादव ,डोरीलाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में कई गांव के ग्रामवासी मौजूद रहे ।
गौशाला में प्रातः काल ही ग्राम वासियों ने बड़े ही जोश एवं उत्साह के साथ लगभग 150 गोवंश बछिया बछड़ा एवं नंदी महाराज को गौशाला में पहुंचाए क्योंकि वह भी काफी लंबे समय से ठंड एवं ठिठुरन से अपनी फसल को रखवाली करते हुए परेशान हो रहे थे।
छुट्टा गोवंश से फसलों का नुकसान हो रहा था अब पूरे क्षेत्र में धीरे-धीरे गौशाला की व्यवस्था भी ठीक होती रहेगी मूलभूत सुविधाएं चारा पानी प्रकाश आदि की व्यवस्था पूर्ण करते हुए गोवंश की संख्या धीरे-धीरे क्षेत्र से प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के आधार पर प्रवेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...