Saturday, January 21, 2023
वृद्ध केयर फाउंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम में लगा हेल्थकैंप।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
वृद्ध केयर फाउंडेशन द्वारा वृद्ध आश्रम में लगा हेल्थकैंप।
आज वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को देखते हुए हेल्थ चेकअप कैंप वृद्ध केयर फाउंडेशन दिल्ली द्वारा लगाया गया जिसमें डॉक्टर्स की पूरी टीम ने वृद्ध आश्रम के सभी बुजुर्गों का चेकअप एवं दवाई वितरित की और आंख की समस्याओं को देखते हुए उनकी आंखों के ऑपरेशन के लिए भी आश्वासन दिया।
डॉक्टर अब्दुल सलाम खान एमबीबीएस की पूरी टीम दिल्ली से चलकर वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा पर सभी बुजुर्गों के स्वास्थ को देखा और जो भी बीमारी थी उसकी दवाई भी दी और जिनकी आंखों में दिक्कत उनके लिए दवाइयों और भविष्य में ऑपरेशन के लिए भी लिखा वृद्ध केयर फाउंडेशन द्वारा सभी बुजुर्गों की आंखें बनवाई जाएंगी इससे बुजुर्ग अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सके वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक ने वृद्ध केयर फाउंडेशन का आभार जताया और अच्छी सोच को नमन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment