Wednesday, January 25, 2023

रंजिश के चलते युवक को घर में खींचकर बुरी तरह मारा-पीटा और धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी रंजिश के चलते युवक को घर में खींचकर बुरी तरह मारा-पीटा और धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बीरमपुर में मोहम्मद आशिक पुत्र शब्बीर अहमद अपने घर आ रहा था इसी बीच रंजिश रखने वाले गांव के ही जहांगीर और उसके परिजनों ने मिलकर बुरी तरह मारा-पीटा और उसे मरा जान कर छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल उपचार किया गया। घायल के भाई की ओर से दी गई तहरीर पर कार्यवाही की मांग की गई है। बीती देर रात गांव निवासी भूरा पुत्र शब्बीर अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसका भाई आशिक देर रात घर आ रहा था। इसी बीच गांव के ही जहांगीर, आलमगीर पुत्र गण अली मरदान और ओवैस, इसराइल पुत्र गण जहांगीर, वकील अहमद पुत्र लियाकत हुसैन आदि उसके भाई आशिक से किसी बात को लेकर रंजिश रखते हैं, उन्होंने रात लगभग 11:00 बजे के बाद किसी समय उसे रास्ते से घर में खींच लिया और बुरी तरह मारा-पीटा, सर में धारदार हथियारों से वार किये। जिससे कई टांके आए हैं। हालत गंभीर देखते हुए उसे मृत समझ लिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल आशिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिलारी से कासिम खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...