Tuesday, January 24, 2023

बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, किसानों की फसलों को भारी नुकसान किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, किसानों की फसलों को भारी नुकसान किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी,
बिलारी फरवरी के माह में अचानक मौसम मैं करवट बदली और बिन मौसम बरसात हुई जिसमें किसानों के आलू ,सरसों आदि फसलों में काफी नुकसान बताया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जहां सूरज निकलने से ठंड काफी कम हो गई थी लेकिन आज बरसात होने से दूसरा कर करवट ले ली है, जहां अब बिन मौसम बरसात होने से किसानों के चेहरे पर काफी मायूसी छाई हुई नजर आ रही है।
कासिम खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...