Monday, January 16, 2023

जीतू शर्मा बने विहिप के जिला प्रचार प्रमुख

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । जीतू शर्मा बने विहिप के जिला प्रचार प्रमुख
विश्व हिंदू परिषद की नोएडा में 14 व 15 जनवरी को दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और पदाधिकारियों के दायित्वों में भी बदलाव किया गया व कुछ नवीन दायित्वों की भी घोषणा की गई। इसी क्रम में बिलारी निवासी जीतू शर्मा को संगठन में मुरादाबाद जिले का जिला प्रचार प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी। जीतू शर्मा इससे पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में तहसील सयोंजक, जिला सह संयोजक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि दायित्वों का निर्वाहन कर चुके है। जीतू शर्मा ने विहिप में जिला प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी मिलने संगठन का आभार जताया है,तथा संगठन में निःस्वार्थ भावना से हिन्दू धर्म की रक्षा व हिन्दू समाज के हित मे कार्य करने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...