Friday, December 2, 2022
आजम खान और उनके परिवार ने जो परेशानियां सही हैं, वह दिन वापस नहीं लौटा सकते: अखिलेश
वाई आई एस न्यूज़ । रामपुर । उत्तर प्रदेश ।
रामपुर उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव।
अखिलेश का दोनों डिप्टी सीएम को ऑफर, बोले-डिप्टी CM की कुर्सी में कुछ नहीं रखा, 100 विधायक लेकर आइए, सीएम बना देंगे।
अखिलेश ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा सर्मथन में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पुलिस के नारे लगना शर्मनाक है। जिनसे हमें लड़ना पड़ रहा है। वह न संविधान मानते हैं, ना कानून। कल अगर यह माफी भी मांगेंगे, तो आजम खान और उनके परिवार ने जो परेशानियां सही हैं। वह दिन वापस नहीं लौटा सकते। यह वोट की ताकत से आए हैं और वोट की ताकत से ही बाहर जाएंगे।
रामपुर के किले के मैदान में अखिलेश ने लखीमपुर कांड को याद करते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को कुचला है। किसानों की एकजुटता के चलते पीएम मोदी को रातों-रात माफी मांगनी पड़ी काले कानून वापस लेने पड़े।
आजम बोले, वर्दी वालों जनता तुमसे खौफजदा नहीं, बल्कि मायूस है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रियासत काल के रामपुर में नवाबों के दौर पर जमकर कटाक्ष किए। नवाबों का दौर गुलामी का दौर बताया।
आजम खान ने कहा , बेगुनाह बच्चे जेल में बंद हैं, क्योंकि उनके नाम अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद के नामों से नहीं मिलते।
आजम खान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्दी वालों यह तुमसे बहुत ज्यादा खौफजदा नहीं हैं, बल्कि मायूस हैं।
वज़ीरे आला बताएं भाजपा को गोकश प्यारे क्यों हैं।
आजम ने कहा ," सत्ताधारी पार्टी के स्टेज पर सिवाए गोकशों के कोई नजर नहीं आ रहा। जिन पर 50-50 मुकदमे हैं, पुलिस को मारने वाले आज सत्ताधारी पार्टी के मंच पर हैं।
असल भाजपा वाले आज दरी बिछा रहे हैं। आज वजीरे आला तशरीफ लाने वाले हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं, आज क्या हो गया भाजपा को?
आज भाजपा को सबसे ज्यादा प्यारे गोकश क्यों हैं? रामपुर वालों तुमने केंद्र और प्रदेश की सरकार को इतना डरा दिया कि सारी फौज यहां पर आ गई।
चंद्रशेखर आजाद बोले- रामपुर में लोकतंत्र-भावनाओं का हो रहा कत्ल
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा,
"रामपुर में संविधान का लोकतंत्र का और लोगों की जुड़ी भावनाओं का कत्ल हो रहा है। रामपुर से रेशमी रुमाल तहरीक चली थी और याद रखना कि जो अंग्रेजों का हाल हुआ था।
वही जवाब रामपुर से मिलेगा। आप डरा कर राज करना चाहते हो, जबकि हम दिलों को जोड़ कर राज करना चाहते हैं।
रिपोर्ट: प्रमोद कुमार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment