Monday, November 7, 2022

हर की पौड़ी हरिद्वार में श्री मद भागवत कथा का हुआ भव्यतम समापन।

वाई आई एस न्यूज़ । YIS NEWS । उत्तराखंड । हर की पौड़ी हरिद्वार में श्री मद भागवत कथा का हुआ भव्यतम समापन।
उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी घंटाघर घाट पर स्वामी शंकरानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया गया समापन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद।
हर की पौड़ी घंटाघर घाट हरिद्वार पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, स्वामी शंकरानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट बरनाला पंजाब द्वारा आयोजन 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक चला जिसमें कथा व्यास अनिल शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया गया।
समापन पर आरती व यज्ञ का आयोजन किया गया था उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...