Tuesday, November 15, 2022
महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन।
मुरादाबाद । यूपी । वाई आई एस न्यूज़।
एम.एच.पी.जी. कॉलेज में एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन।
आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग सेल के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने के लिए बहुआयामी कोर्सों से अवगत कराया गया जिनमें फैशन डिजाइनिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, एन.टी.टी, कंप्युटर स्किल, मेकओवर आदि कोर्सों की महत्ता और उपलब्धता से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया तथा इससे जुड़कर स्वरोजगार परक बनने पर जोर दिया गया।
सेमिनार की मुख्य अतिथि डॉ. पूनम गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रियंका गुप्ता रहे।
डॉ. पूनम गुप्ता ने कहा की बहु आयामी कोर्सेज विद्यार्थियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाते हैं तथा राष्ट्र निर्माण को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
डॉ प्रियंका गुप्ता ने विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ आज आत्मनिर्भर बनने के लिए स्किल डेवलपमेंट को भी अहम बताया।
सेमिनार का आयोजन कैरियर काउंसलिंग सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. अजीत कुमार दीक्षित तथा उनकी टीम ने किया। सेमिनार में दुर्गा प्रसाद पांडेय डॉ मोहम्मद अयूब, डॉ मुकेश मोहन, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह सहित सभी शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। शहनवाज अली तथा निर्भय गुप्ता ने विशिष्ट सहयोग दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment