Friday, January 24, 2025

बिलारी में शिवसेना ने बाला साहब ठाकरे तथा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मनाई जयंती।


गुरुवार को बिलारी शिवसेना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के कार्यालय पर किया गया।

कार्यक्रम में शिवसेना के संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती ब नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई तथा सभी शिव सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जयंती मनाई ।



शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा की माननीय बालासाहेब ठाकरे जी तथा माननीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी हम सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है, हम सभी को उनको अपना आदर्श मानकर उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए तथा सभी शिव सैनिकों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई।


और बालासाहेब ठाकरे जी और सुभाष चंद्र बोस जी की स्मृति पर पुष्प अर्पित किए। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, संतोष कुमार, महेश सिंह, हरी बाबू, दिनेश आजाद, भूरा भाई, प्रवीण ठाकुर, रवि शंकर रस्तोगी, बंटी प्रजापति, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, अभिषेक शर्मा, संजीव सक्सेना, बीनू ठाकुर, पुखराज गुप्ता, विनोद यादव, अमित गुप्ता, मयूर गुप्ता, राजीव ठाकुर, विजय माथुर, रवि शंकर शर्मा, राजेश ठाकुर आदि शिव सैनिक शामिल रहे।

Thursday, January 23, 2025

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एस एस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में कर्तव्यबोध दिवस शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन

  


नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एस एस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में कर्तव्यबोध दिवस शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।



एस.एस. इंटर कालेज मुरादाबाद के परिसर में स्वामी विवेकानंद जी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के मध्य कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि केरूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश साहित्य भूषण डा. महेश 'दिवाकर' ने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति, शिक्षक, छात्र, युवक, युवती आदि सभी को जीवन में विश्व निर्माण का बहुत बड़ा दायित्व मिला है-जिसकेअनुपालन में केवल कुछ कर्तव्यों की पूर्णता हो पाती है! स्वयं व्यक्ति निर्माण सेलेकर विश्व निर्माण तक की पूरी यात्रा कर्तव्य की परिपूर्णता की कहानी।

डा. महेश दिवाकर ने कहा कि छात्र अपने गुरु के निर्देशन में रह कर अपने कर्तव्य की पूर्णता भली भाँति कर सकता है! 



बिना गुरु के निर्देशन के व्यक्ति अपने कर्तव्य की पूर्णता नहीं कर सकता है! उन्होंने कहा गुरु सेवा और निर्देशन के द्वारा अपने कर्तव्य को पहचाने और उसे पूर्ण करने का आवाहन विद्यार्थियों से करते हुए कहा कि कर्तव्य की पूर्णता ही सफलता की कुंजी है!

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य व एस एस इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक इन्द्र बहादुर सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थी,शिक्षक व अभिभावक तीनों को मिलकर शैक्षिक परिवार बनता है , तीनों में सामंजस्य एवम् अपने कर्तव्य का बोध होना जरूरी है। उन्होंने परिवारों व विद्यालयों में संस्कार संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों व मातापिता को विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा व संस्कार संवर्धन पर जोर देना चाहिए।


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी से क्रांतिवीर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के मध्य पूरे देश भर में कर्तव्य बोध दिवस शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठियों का आयोजन करता है जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग को अपने-अपने कर्तव्य का स्मरण कराकर नैतिकता पूर्ण ढंग से अपने अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करके समाज व राष्ट्र एवं विश्व को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए कार्य करना है ।

कर्तव्य बोध शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रख्यात साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर ,एसएस इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक इंद्र बहादुर सक्सेना, विश्वविद्यालय संयोजक प्रोफेसर अनिल कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अमरोहा के जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री हरकेश सिंह, मुरादाबाद के जिला संगठन मंत्री मुशाहिद हुसैन, मुकेश कुमार शर्मा ,प्रवक्ता वीर सिंह ,संजीव कुमार, योगेंद्र कुमार , नक्षत्रेश कुमार आर्य ,मेजर नित्यानंद त्रिवेदी, रविराज सिंह ,शोभित प्रसून,पवन कुमार गुप्ता, शर्मेंद्र कुमार यादव, सुमन लता ,सुनीता गुप्ता , बेबी,सुखिलेश शर्मा,जसविंदर सिंह बेदी, हरिकिशन, मनोज कुमार, पवन त्रिवेदी , आनंद बिष्ट आर्यमन शर्मा आदि के साथ ही सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।



Monday, January 20, 2025

बिलारी में भारतीय बाल्मीकि धर्म सभा की हुई बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण।

 YIS NEWS। बिलारी में भारतीय बाल्मीकि धर्म सभा की हुई बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण।


बिलारी के गांधी पार्क में भारतीय बाल्मीकि धर्म सभा की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद


रहे।

बिलारी में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच रहे बिलारी उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह।

बिलारी। YIS NEWS । श्री लक्ष्मी चीनी मिल द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच तहसील प्रशासन बनाम राष्ट्रीय सामाजिक संगठन बिलारी के बीच खेला गया। 

मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी विनय कुमार सिंह उप जिलाधिकारी को चुना गया । तहसील प्रशासन द्वारा यह मैच 18 रनों से जीता।

जानकारी के अनुसार तहसील प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी द्वारा कप्तानी करते हुए चार विकेट लिए और 24 रन भी बनाएं। दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन, आदित्य ने भी 13 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और सुमित टंडन पत्रकार ने 11 रन बना बनाकर अपना विशेष योगदान दिया। प्रशासन की ओर से शोभित द्वारा तीन विकेट और विश्वजीत ने दो विकेट लिए। 

राष्ट्रीय सामाजिक संगठन बिलारी के कप्तान दीपक जी द्वारा टीम का हौसला बढ़ाते हुए 107 रन शानदार बनाए ।जिसमें सबसे ज्यादा सोहित ने 26 रन उनके साथ दिया विशाल कावत्रा ने 20 रन, लक्ष्य ने भी 20 रन और अभिषेक जी ने शानदार 9 रन का योगदान दिया। छविराज चावला द्वारा शानदार कैच उप जिलाधिकारी का और उत्कर्ष चौहान का एक विकेट भी लिया।

श्री लक्ष्मी शुगर मिल के आयोजक एवं निर्णायक भूमिका में प्रशासनिक हेड देवेश कुमार शर्मा एवं गन्ना प्रबंधक मनोज जी, आईटी हेड सलीम खान आदि अधिकारी गण मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में जगपाल सिंह एवं पुष्पेंद्र जी ने अच्छा योगदान दिया। मैच की शानदार कमैन्ट्री सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट बिलारी के अध्यक्ष ठाकुर पंकज चौहान द्वारा की गई। 

इस मौके पर दिनेश जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आफाक हुसैन एडवोकेट, तिलक राज चांदना, राजकुमार कश्यप, सुमित टंडन, प्रदीप कुमार शर्मा, दानवीर सिंह ,सनी सिंह, अशोक शर्मा, सिद्धार्थ शेखर, उत्कर्ष चौहान, लक्ष्य गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, विवेक चौधरी रोहित पाराशरी, चंदन डूडेजा आदि मौजूद थे।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...