वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
थाईलैंड इंटरनेशनल मैजिक एक्स्ट्रावैगेंजा 2024 प्रारंभ।
मुरादाबाद 21अक्टूबर भारतीय मैजिक कला मुरादाबाद के अध्यक्ष जादूगर जुगनू द्वारा जानकारी दी गई कि 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक थाईलैंड इंटरनेशनल मैजिक एक्स्ट्रावैगेजा 2024 का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लगभग 30 से 40 देश के नाम चिन जादूगर हिस्सा ले रहे हैं, उपरोक्त कार्यक्रम टर्मिनल इवेंट ग्राउंड 21 रामा-3 फैशन आइसलैंड बैंकॉक में हो रहा है, इंटरनेशनल मैजिक ऑफ़ अकैडमी थाईलैंड द्वारा अनेक देश के साथ-साथ भारत देश से एक टीम के रूप में मुरादाबाद के जादूगर जुगनू अंशु भैया, झांसी से जादूगर संतोष आडवाणी, जादूगर अनुभव मुरादाबाद, जादूगर राजकुमार दिल्ली, जादूगर अंकुश मुरादाबाद, जादूगर प्रभाकर महाराष्ट्र एवं जादूगर विकास दिल्ली को भारत की अद्भुत कला जादू का कौशल दिखाने हेतु निमंत्रण दिया गया।
इसके साथ-साथ भारत की जादू कला अन्य देशों की जादू कला को आपस में आदान-प्रदान करने के लिए एक भव्य सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे मुरादाबाद के जादूगर जुगनू और भारत की जादू कला की टीम दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से रवाना होगी, भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी व वरिष्ठ जादूगर दिल्ली से समस्त जादूगरों को शुभकामनाएं देकर विदा करेंगे, जादू की अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जापान, कनाडा इंडोनेशिया, फ्रांस, वियतनाम आदि देशों के अनेक जादूगर पहुंच रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से एडवर्ड टैम हांगकांग के व किंवदंती जादूगर जुगनू संतोष आडवाणी कैसीडीली व अन्य अनेक देशों से नामचिन जादू कला के महारत प्रदान जादूगर पहुंच रहे हैं, इस कार्यक्रम हेतु भारतीय मैजिक कल ट्रस्ट के अध्यक्ष जादूगर जुगनू को एवं उनके साथियों को सभी जादूगरों ने व परिचितो शुभकामनाएं देकर विदा किया।
टीम- वाईआईएस न्यूज़ चैनल जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।