Thursday, October 24, 2024

थाईलैंड इंटरनेशनल मैजिक एक्स्ट्रावैगेंजा 2024 प्रारंभ।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

थाईलैंड इंटरनेशनल मैजिक एक्स्ट्रावैगेंजा 2024 प्रारंभ।

मुरादाबाद 21अक्टूबर भारतीय मैजिक कला मुरादाबाद के अध्यक्ष जादूगर जुगनू द्वारा जानकारी दी गई कि 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक थाईलैंड इंटरनेशनल मैजिक एक्स्ट्रावैगेजा 2024 का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लगभग 30 से 40 देश के नाम चिन जादूगर हिस्सा ले रहे हैं, उपरोक्त कार्यक्रम टर्मिनल इवेंट ग्राउंड 21 रामा-3 फैशन आइसलैंड बैंकॉक में हो रहा है, इंटरनेशनल मैजिक ऑफ़ अकैडमी थाईलैंड द्वारा अनेक देश के साथ-साथ भारत देश से एक टीम के रूप में मुरादाबाद के जादूगर जुगनू अंशु भैया, झांसी से जादूगर संतोष आडवाणी, जादूगर अनुभव मुरादाबाद, जादूगर राजकुमार दिल्ली, जादूगर अंकुश मुरादाबाद, जादूगर प्रभाकर महाराष्ट्र एवं जादूगर विकास दिल्ली को भारत की अद्भुत कला जादू का कौशल दिखाने हेतु निमंत्रण दिया गया। 

इसके साथ-साथ भारत की जादू कला अन्य देशों की जादू कला को आपस में आदान-प्रदान करने के लिए एक भव्य सेमिनार का भी आयोजन किया गया है, भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे मुरादाबाद के जादूगर जुगनू और भारत की जादू कला की टीम दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से रवाना होगी, भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी व वरिष्ठ जादूगर दिल्ली से समस्त जादूगरों को शुभकामनाएं देकर विदा करेंगे, जादू की अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जापान, कनाडा इंडोनेशिया, फ्रांस, वियतनाम आदि देशों के अनेक जादूगर पहुंच रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से एडवर्ड टैम हांगकांग के व किंवदंती जादूगर जुगनू संतोष आडवाणी कैसीडीली व अन्य अनेक देशों से नामचिन जादू कला के महारत प्रदान जादूगर पहुंच रहे हैं, इस कार्यक्रम हेतु भारतीय मैजिक कल ट्रस्ट के अध्यक्ष जादूगर जुगनू को एवं उनके साथियों को सभी जादूगरों ने व परिचितो शुभकामनाएं  देकर विदा किया।


टीम- वाईआईएस न्यूज़ चैनल जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।

Wednesday, October 16, 2024

शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में हुई पूजा अर्चना।

 शरद पूर्णिमा पर मंदिरों में हुई पूजा अर्चना

शरद पूर्णिमा की रात आज होगी अमृत की बरसात, यहां पढ़‍िए धार्मिक महत्व।

शरद पूर्णिमा की रात अमृत की वर्षा होगी। इस पावन तिथि पर चंद्रमा की किरणों में औषधीय गुण आ जाते हैं। खीर का सेवन करने से जीवन शक्ति मजबूत होती है और मानसिक तनाव कम होता है। देवी लक्ष्मी ऐरावत पर सवार होकर पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और जागते हुए भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। इसके साथ कार्तिक पर्यंत स्नान शुरू हो जाएंगे।

Tuesday, October 1, 2024

एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दिल के लिए चलो वॉकथन का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी। 

 

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर वॉकथन का हुआ आयोजन।


मुरादाबाद में सोमवार को एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर दिल के लिए चलो वॉकथन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन यंग एंटरप्रेन्योर समिति के अध्यक्ष जेपी सिंह YES के राष्ट्रीय सचिव सनत कोठीवाल तथा मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के नोडल अधिकारी नजमुल इस्लाम द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के हृदय विशेषज्ञ डॉ. गीतेश मानिक तथा डॉ. वसीम ने अपने दिल के रख रखाव के लिए लोगों को जागरूक किया। इस वॉकथन में लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह वॉकथन एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल से शुरू होकर किला चौराहा होते हुए सेल टैक्स ऑफिस मोड़ से होते हुए रामगंगा विहार रोड द्वारा वापस एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल पर संपन्न हुई। वॉकथन के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को अस्पताल के द्वारा निशुल्क टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, तथा सभी प्रतिभागियों को जलपान देकर ‘ दिल के लिए चलो ’ वॉकथन में प्रतिभा करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. हरजीत सिंह, अस्पताल के सेंटर हेड शोएब मलिक, ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक अनुराग मिश्रा, अनिल पाल तथा सरोज झा आदि उपस्थित रहे।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...