Monday, March 4, 2024

हिन्दू कालेज में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने किया रक्तदान।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

हिन्दू कालेज में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने किया रक्तदान।


मुरादाबाद में सोमवार को हिंदू कॉलेज में एनएसएस हिंदू कॉलेज मुरादाबाद एवं जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अमूल्य रुधिर दान करने वाले समस्त दानदाता शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत जिनके निर्देशन में यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ और जिन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं के रक्तदान से किया। कॉलेज के प्राचार्य एवं आशु कवि, प्रो. रावत ने सभी को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए एक स्वरचित मुक्तक भी प्रस्तुत किया-हृदय से आह्वान करो-पुनीत कार्य महान करो,

जन कल्याण के लिए सदा ही स्वैच्छिक रक्तदान करो।"

 

इस अवसर पर कॉलेज के चीफ़ प्रॉक्टर प्रो. अनिल कुमार, प्रो. राकेश गंगवार, इग्नू समन्वयक प्रो. एके सिंह, प्रो. अनुज अग्रवाल, प्रो. प्रियंशा सिंह, प्रो. महेंद्र चौहान, डॉ.सीमा रानी शर्मा, डॉ.राजीव चौहान, डॉ. राजेश तोमर, डॉ. मनीष जोशी, डॉ.रामललित, डॉ. नीतू गाबा आदि ने रक्तदान किया। 

शिक्षणेतर कर्मचारियों में गिरिवर सिंह, करनसिंह, विक्रांत शर्मा, सुमित उपाध्याय, शैली गुप्ता आदि नें स्वैच्छिक रक्तदान करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 

कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार तिवारी एवं डॉ. स्वाति त्यागी ने सभी रक्तदाताओं को सच्ची समाज सेवा के लिए हृदय की अतल गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।


रिपोर्ट: सुनील दिवाकर वाईआईएस न्यूज़ चैनल जनपद मुरादाबाद।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...