Saturday, February 4, 2023
संत रविदास जयंती तथा विश्व कैंसर दिवस मनाया गया।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
संत रविदास जयंती मनाई बिलारी विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी वंदे मातरम से पूर्व संत रविदास जी के चित्र पर धूप एवं दीप प्रज्वलित करके कन्या भारती एवं वंदना प्रमुख वंदे मातरम प्रमुख बहनों एवं आचार्य ने सामूहिक रूप से पुष्प अर्पित करते हुए पूजन किया ।
इस अवसर पर सेवा भारती जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र काशी के अछूत परिवार में जन्म लेने के बाद भी भक्ति करके जूता सिलाई का काम करते हुए मोची रहते हुए भी भगवान की भक्ति करके सिद्धि प्राप्त किए एवं कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा और अनेक उनके अनुयाई एवं शिष्य मने आज सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों को संत रविदास जी के जीवन एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है उक्त कालेज में 14 फरवरी सन 2014 को माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मुख्तार अब्बास नकवी जी की सांसद निधि से 1000000 रुपए के दो कक्षों का निर्माण उनकी स्मृति में कराया गया है इन्होंने राय दास पंथ चलाया लखनऊ के अलीगंज में रेलवे लाइन के किनारे रैदास मंदिर है जहां हाथ के बने हुए जूते चप्पल दिखते हैं मोदी का कार्य करने वाले सभी ज्यादातर संत रविदास जी के भक्त होते हैं इस अवसर पर काशी बनारस में भी संत रविदास जी के मंदिर एवं अनुयाई बड़ी संख्या में रहते हैं कुमारी संजना कुमारी नेहा यादव छवि सैनी छवि सागर कुमकुम सैनी भारती यादव बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव शिशु भारती प्रमुख राजवती यादव कुमारी भावना यादव एवं शिवानी सैनी आचार्यों में विजेंद्र वर्मा विनोद कुमार यादव जसराम सागर किशन कश्यप पुष्पेंद्र यादव दीपक कुमार विश्नोई ऋषि पाल सिंह यादव आदि ने पुष्प अर्पण करके पूजन कर जयंती मनाई।
तथा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर के लक्षण एवं उपाय के बारे में बताया गया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कहा कैंसर के लक्षण आद्या मूत्राशय की आदतों में बदलाव ना भरने वाला गांव नासूर असामान्य रक्तस्राव या अन्य कोई स्राव स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ अपाचे निगलने में परेशानी तथा बचाव के बारे में भी बताया धूम्रपान न करें स्वस्थ खाने की आदतों का अनुसरण करें शरीर का वजन संतुलित रखें भोजन में फलों सब्जियों का ज्यादा उपयोग करें वसा का सेवन कम करें नियमित शारीरिक योग व्यायाम अवश्य करें तो हम कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं नहीं तो कैंसर एक लाइलाज बीमारी है।
इस अवसर पर कला अध्यापक विजेंद्र वर्मा बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव भावना यादव राजवती एवं शिवानी सैनी ने सहयोग किया चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी भारती यादव एकादशी कुमकुम सैनी आजा रवि चंद्रकांता पारुल सैनी कुमारी संजना कुमारी नेहा यादव ने भाग लिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment