Saturday, February 4, 2023

तीन दिवसीय कोटद्वार वर्ड फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ।

वाई आई एस न्यूज़। पौड़ी । उत्तराखंड । तीन दिवसीय कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ।
कोटद्वार। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने किया। पक्षी विशेषज्ञों ने बर्डवाचिंग का लुफ्त उठाया। कोटद्वार के स्नेह पाखरो दुग्गड़ा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल का बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने शुभारंभ किया। कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल वर्ष 2018 में शुरू किया गया था परंतु उसके बाद यह आयोजन सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा। स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के विशेष प्रयासों से 2023 में पुनः कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल का आयोजन हुआ। हर साल लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी कोटद्वार में प्रवास करते हैं। प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और इको टूरिज्म और बर्ड वाचिंग को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग इस बर्ड फेस्टिवल का आयोजन करता है। फेस्टिवल में पहाड़ी उत्पादों के विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए। फेस्टिवल के दौरान पक्षी प्रेमियों को बर्डवाचिंग भी करवाई जाएगी। पहाड़ में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदेश में पिछले करीब 10 सालो में पक्षियों की गणना में जुटे आर्क काउंट फाउंडेशन के अनुसार भारत में पाए जाने वाले पक्षियों की करीब 50 फीसदी प्रजातियां उत्तराखंड में पाई जाती है,। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की कोटद्वार क्षेत्र में बर्डवाचिंग पर्यटन रोजगार का बेहतर जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल के आयोजन से कोटद्वार की पहचान राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होगी। कोटद्वार की नर्सिंग सुंदरता काफी खूबसूरत है और इसमें काफी दुर्लभ प्रजाति के पक्षी रहते है। विभिन्न प्रदेशों और देशों से आकर कोटद्वार में पक्षी प्रवास करते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस प्रकार के आयोजनों से कोटद्वार में पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा। साथ ही लोगों की पक्षियों के प्रति अधिक जानकारी और जागरूकता बढ़ेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं। सिर्फ कोटद्वार नगर और इसके आसपास के जंगलों में 450 से अधिक पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां मौजूद हैं जो पर्यटन की असीम संभावना को समेटे हुए हैं। कार्यक्रम में पौड़ी जिला अधिकारी आशीष कुमार चौहान ,उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, डीएफओ दिनकर तिवारी. भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...