Saturday, February 4, 2023

माघ मास प्रभात फेरी का हुआ समापन।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी में माह माघ प्रभात फेरी का हुआ समापन। पूर्णिमा से पहले बिलारी नगर में हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतिम दिन प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालु ढोल नगाड़े पर नाचते झूमते नजर आए,
प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, प्रभात फेरी मंदिर राय सती से प्रारंभ होकर शिव मंदिर बालाजी मंदिर पौंड खेड़ा मंदिर से होते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों में कीर्तन करते हुए मंदिर राय सती पर समापन हुआ।
प्रभात फेरी में विनायक शर्मा, जीतू शर्मा, वरुण शर्मा, नानू भारद्वाज, राजू प्रियांशु गुप्ता, मंजू देवी, क्रांति देवी, सौरभ, रवि रस्तोगी, विकास गुप्ता, सूरज, अनिकेत, विनय, अर्जुन धर्म आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...