Thursday, February 2, 2023
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड द्वारा भारत माता पूजन पखवाड़े के अंतर्गत अखंड भारत का लिया संकल्प।
वाई आई एस न्यूज़। पौढ़ी । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड भारत माता पूजन पखवाड़े के अंतर्गत पौड़ी जनपद के कोटद्वार में घमंडपुर तथा हमारे इधर से उधर गम्हरिया खाल मैं विधि विधान से अखंड भारत का नक्शा बनाकर धूप बत्ती जला कर पुष्पों से भोजन किया।
भारत माता के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम अमित भारद्वाज और सरदार परमजीत सिंह के सहयोग से राजकुमार प्रधान जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
। इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने सभी लोगों को राष्ट्र की एकता अखंडता का संकल्प दिलाया,
पहली बार पौड़ी जनपद में संपर्क किया गया नया संपर्क होने के नाते कार्यकर्ताओं में आप ही काफी उत्साह था ।
इस मौके पर अमित भारद्वाज, कांति प्रसाद, अनिल कुमार, उमेद सिंह, भारत सिं, राजकुमार प्रधान, परमजीत सिंह पत्रकार, एलडी जोशी, देवेंद्र सिंह, प्रकाश, जसवंत नेगी, ठाकुर सिंह रावत साहित्य ने कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र की एकता अखंडता का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा ने 17,18 व 19 मार्च को मेरठ प्रांत के हस्तिनापुर अखिल भारतीय गो आधारित जैविक सम्मेलन में जैविक खेती करने वाले कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की ।
जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परम पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त होने का सौभाग्य मिलेगा।
"देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे, सूरज हमें रोशनी देता हवा नया जीवन देती है भूख मिटाने को हम सब की धरती पर होती खेती है औरों का भी हित हो जिसमें ऐसा हम कुछ करना सीखें देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।
तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष । बिलारी। तहस...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...




No comments:
Post a Comment