Sunday, January 15, 2023

शिव सेना मुरादाबाद द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । आज मुरादाबाद में शिव सेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोरा के नेतृत्व में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया।
इस मौके पर महानगर प्रमुख कमल सिंह राव, जिला प्रमुख युवा मुदित उपाध्याय, विशाल शर्मा, महानगर प्रमुख युवा अरूण ठाकुर, महानगर व्यापारी सेना प्रमुख उमेश ठाकुर, महानगर युवा सेना सचिन राहुल कुमार,
हर्ष कुमार, टिंकू सैनी, शुभम रावत, हरिओम, वीरपाल, सुरेश सैनी, विशाल शर्मा, पंकज पाल, अंकुर टंडन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...