Tuesday, January 31, 2023

एमएलसी चुनाव ने किया मताधिकार का प्रयोग।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी बिलारी: मुरादाबाद बरेली स्नातक एम.एल.सी चुनाव में कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य वाजिद हुसैन अंसारी एडवोकेट ने अपनी पत्नी शहला वाजिद चेयरमैन प्रत्याशी बिलारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग बिलारी तहसील के कक्ष में बने बूथ पर किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाजिद एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार सरकारी कर्मचारी को अपने काम में लापरवाही पर सरकार प्रतिकूल प्रविष्टि देती है, उसी प्रकार भारत के चुनाव आयोग को वोट न डालने पर अनेकों प्रतिकूल प्रविष्टि मतदाता को देनी चाहिए ,ताकि सच्चे लोकतंत्र साबित हो सके, इस अवसर पर शहला वाजिद ने कहा कि महिलाओं को प्रत्येक चुनाव में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, तभी महिलाओं को उनके अधिकार मिलेंगे, और दुनिया की कोई भी ताकत महिलाओं को अपने अधिकारों से वंचित नहीं कर पाएगी।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...