Tuesday, January 17, 2023

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व किसान मुरादाबाद कलेक्टर पहुंचे।
जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 7 बिंदुओं को लेकर यह ज्ञापन दिया गया * जिसमें गन्ना पेराई सत्र का अतिशीघ्र गन्ना का भाव उचित पर्ची पर मूल्यांकन कराने हेतु व पिछली धनराशि गन्ना मिलों पर जो बकाया है वह ब्याज सहित किसानों को दिलवाई जाए। * किसानों को नलकूपों की बिजली फ्री देने का चुनाव में जो वादा किया था वह पूरा किया जाए। * निराश्रित गोवंश की समस्या से किसान परेशान हैं किसानों की फसलों को निराश्रित गोवंश से नुकसान हो रहा है प्रत्येक गांव में गौशाला बनाकर निराश्रित गोवंश की समस्या का समाधान किया जाए । * चुनावी घोषणा पत्र में गोवंश पालने पर किसानों को एक हजार प्रति गोवंश पालने पर प्रतिमाह देने का वादा किया, वह पूरा किया जाए । * किसानों की फसलों में बंदरों के कारण हुए नुकसान के समस्या समाधान के लिए बंदरों को पकड़कर समस्या का समाधान किया जाए । * किसानों के नलकूपो पर लगे मीटर हटाएं जाएं। * 27 जनवरी 2023 तक जरगाव गन्ना क्रय केंद्र लक्ष्मी जी शुगर मिल बिलारी से जोड़ा जाए अगर नहीं जोड़ा जाता है तो भारतीय किसान संघ जिला मुख्यालय पर धरना देने को विवश होगा। आदि मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, संगठन मंत्री रमेश चंद्र जी, कोषाध्यक्ष हेमचंद सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी राजपाल सिंह यादव, जिला गन्ना प्रमुख ऋषि पाल सिंह, ब्लॉक प्रचार प्रमुख अशोक कुमार यादव, ब्लॉक मंत्री अमन सक्सेना, सतनाम जी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...