Monday, January 23, 2023

सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता माह के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
आज ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाई जाने वाली सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता माह के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक श्री मुकुट सिंह बाबूजी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह एवं उप प्रबंधक अशोक गुप्ता ने समस्त छात्र छात्रों को हरी झंडी दिखाकर मानव श्रंखला के रूप में रवाना किया।
जहां पर उन्होंने मुख्य सड़क मार्ग पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित तख्ती एवं नारों के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया एवं वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक बाबूजी ने समस्त छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हमें वाहन चलाते समय पूरी तरह से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा पूरी सावधानी रखनी चाहिए उन्होंने कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना चाहिए तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मनोज प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार डॉ संजय कुमार डॉजितेंद्र मिश्रा जगपाल सिंह हरवीर सिंह आलोक गुप्ता पुष्पा सिंह प्रियंका यादव पूजा अग्रवाल दीपमाला उमेश कुमार सिंह शिवेंद्र प्रताप सिंह करण प्रताप शरद तोमर अंकुर चौधरी राजकुमार चौहान रिंकू आदि स्टाफ ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...