Monday, January 2, 2023
सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस गौशाला में प्रति पशु खर्चा बढ़ाने की सरकार से की मांग ।
बिलारी । वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौशाला में प्रति पशु खर्चा बढ़ाने की सरकार से की मांग ।
बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर प्रेस वार्ता बुलाई।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सरकार से गौशाला में प्रति पशु खर्चा भत्ता को बढ़ाए जाने की मांग की। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सरकार गौशाला को प्रति पशु भत्ता ₹30 देती है जो कि नाकाफी है यह भत्ता न्यूनतम ₹100 होना चाहिए।
इसके अलावा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पशु विभाग द्वारा आवारा गोवंश को हर हाल में गौशाला भिजवाए जाने की बात कही। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पोस्ट कोविड बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को बड़े से बड़े अस्पताल में इलाज हेतु सरकार से खर्च दिलाने की बात कही। विधायक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर बिलारी में स्थित बड़े शाह की दरगाह और मंदिर पौड़ाखेड़ा को पर्यटन स्थल में चयनित कराने की बात रखेंगे।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि विधानसभा बिलारी में अधिकतर ग्रामीण संपर्क मार्ग टूटे हुए हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वह लोनोवि, गन्ना परिषद, मंडी परिषद को पत्र भेजकर टूटी सड़कों की मरम्मत एवं नवीन सड़कों को बनाए जाने की कई बार मांग कर चुके हैं परंतु सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि उनके पिता बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान का सपना था कि बिलारी विधानसभा आदर्श विभाग विधानसभा के रूप में जाने जाए वह इसी सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव करावर में मणि के पास सपा संस्थापक व किसानों के मसीहा रहे मुलायम सिंह यादव की 52 फीट की प्रतिमा 25 लाख रुपए की मदद से बनवाएंगे। और मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर बिलारी बुलाने की बात रखेंगे। बताया कि क्षेत्रीय लोगों से सहयोग लेंगे। बताया कि चौधरी चरण सिंह पार्क के लिए वह अपनी निधि से बाउंड्री वॉल कराएंगे। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने अंत में सभी पत्रकार साथियों को शॉल ओढ़ाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment