Saturday, December 17, 2022

खंड विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा में बुजुर्गों को कराया भोजन, वस्त्र भी बांटे।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । खंड विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा में बुजुर्गों को कराया भोजन, वस्त्र भी बांटे।
वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा पर खंड विकास अधिकारी ब्लॉक बिलारी भवानी प्रसाद शुक्ला के मामा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी चंदौसी अर्जुन प्रसाद पाठक के द्वारा वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा पहुंचकर रात्रि के भोजन की व्यवस्था की गई ।
सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन परोस कर खिलाया और वस्त्र वितरित किए । खंड विकास अधिकारी ने एवं मामा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने नर सेवा को नारायण सेवा बताया और परहित कार्य दूसरों की सेवा बुजुर्गों की सेवा करने से कहीं न कहीं जीवन में सत्य रूपी पुरुषार्थ बढ़ता है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं और मानवतावादी कार्यों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है ।
रोहन देव सामाजिक द्वारा वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा को क्षेत्र की उपलब्धि एवं परोपकार करने की जगह बताया सभी वृद्धों ने उनके एवं उनके परिवार की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव समाजिक ने खंड विकास अधिकारी एवं उनके मामा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी चंदौसी का स्वागत कर आभार जताया। उनके साथ मंगल प्रसाद तिवारी एवं अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...