Sunday, November 13, 2022
बृहद गौ संरक्षण केंद्र हाजीपुर गौशाला का निर्माण कार्य में तेजी, जल्द ही दिखेंगे गौवंश।
वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बृहद गौ संरक्षण केंद्र हाजीपुर गौशाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है बिलारी राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के प्रदेश महासचिव संगठन पंडित विनोद कुमार मिश्र रविवार को प्रातः काल बिलारी तहसील के सीमांत गांव हाजीपुर टीले पर निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किए
मौके पर भूसा गोदाम गौशाला कार्यालय एवं तीन सेट के पास सीसी सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चलाया जा रहा है जिसमें पर्याप्त संख्या में मजदूर मौके पर काम करते हुए मिले अल्ट्राटेक सीमेंट रेता बदरपुर अच्छी क्वालिटी से लग रहा है।
गौशाला तीन सेट में वॉल पुट्टी का कार्य एवं पिलर के फीनेसिंग मरम्मत का कार्य चल रहा है चारों ओर कटीले तार की तार फेंसिंग के लिए 70 पिलर के गड्ढे खोदे गए हैं।
जिसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा इसी के साथ मुख्य द्वार चारदीवारी बनाकर गेट लगाएगा रंगाई पुताई का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा ।
गौशाला पर मौके पर से ही कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता संजय जोहरी जी से फोन पर कार्य की गुणवत्ता के संबंध में एवं कार्य होने की समय सीमा के बारे में वार्ता भी हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...



No comments:
Post a Comment