वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में बीएड में अंशिका चौहान ने किया कॉलेज टॉप।
मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में बीएड के रिजल्ट आने पर अंशिका चौहान ने कॉलेज टॉप किया तथा तो गौरव चौहान लड़को में सबसे आगे रहें।
इस मौके कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा-------
70% यानी 980+ अंक वाले छात्र-छात्राएं (कुल-15) :-
1-अंशिका चौहान--1070अंक (76.42%)
2-साक्षी शर्मा--1053अंक
3-सुरभि चौहान--1053अंक
4-आकांक्षा यादव--1051अंक
5-समुंदरी--1032अंक
6-गौरव चौहान--1024 अंक
7-शिवानी--1013 अंक
8-विवेक कुमार(41)--1011अंक
9-जुनैद(25)--999अंक
10- वारिस(19)--996अंक
11-सूर्य प्रताप(39)--994अंक
12-विनीत कुमार(40)--991 अंक
13-शगुन चौहान(35)--988अंक
14-गजेंद्र कुमार(17)-988अंक
15-राधा रानी(07)--980अंक
जिन 38 छात्रों ने परीक्षा दी सभी के प्रतिशत अंक 58.5%-76.42% के मध्य रहे।
प्रथम श्रेणी:-37 विद्यार्थी
द्वितीय श्रेणी:-01 विद्यार्थी
कुल 6 छात्राएं और 02 छात्र 1000+ अंक पाने में सफल रहे।